उत्तर प्रदेशबस्ती

परासडीह में मनरेगा भष्टाचार को लेकर बीडीसी ने उच्च अधिकारियों से किया शिकायत

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। सचिव सूरज पाण्डेय व टी ए की मिलीभगत से महिला ग्राम प्रधान कुमारी यादव सरकारी धन को लूटने की तैयारी में जुटी – हृदय नारायण मिश्र (क्षेत्र पंचायत सदस्य )।।

💫परासडीह में मनरेगा भष्टाचार को लेकर बीडीसी ने उच्च अधिकारियों से किया शिकायत।

💫ग्राम पंचायत परासडीड में मनरेगा कार्यों के नाम से जारी फर्जी मस्टर रोल की जांच की किया मांग।

💫मनरेगा कार्यों के नाम से फर्जी मस्टर रोल जारी कर सरकारी धन दुरुपयोग करने का आरोप।

💫 सचिव व टी ए की मिलीभगत से महिला ग्राम प्रधान कुमारी सरकारी धन को लूटने की तैयारी में जुटी – हृदय नारायण मिश्र (क्षेत्र पंचायत सदस्य )।

    गौर बस्ती ।। विकासखण्ड गौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत परासडीह में मनरेगा कार्यों के नाम पर जारी ऑनलाइन फर्जी मस्टर रोल को क्षेत्र पंचायत सदस्य हृदय नारायण मिश्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल समेत अन्य उच्च अधिकारियों से शिकायत किया है और आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान कुमारी ने सचिव सूरज पांडेय व तकनीकी सहायक / जे ई के मिली भगत से मनरेगा कार्यों के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा कर रही है । अभी दो माह पहले वित्तीय अनियमितता को लेकर ग्राम प्रधान कुमारी का प्रशासनिक व वित्तीय खाता सीज हो गया था लेकिन ग्राम प्रधान ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपील दाखिल कर प्रशासनिक व वित्तीय खाता खुलवाने हेतु स्थगन आदेश ले लिया था । माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा ग्राम प्रधान के प्रशासनिक व वित्तीय खाता खुलने हेतु स्थगन आदेश प्राप्त करने के बाद पुनः ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर दिया है ।

      आपको बता दें कि ग्राम पंचायत परासडीह में नाला खुदाई / सफाई समेत अन्य मनरेगा कार्यों के नाम से ऑनलाइन मस्टर रोल जारी कर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन बंदरबाट की तैयारी चल रही है । सरकारी धन के बंदरबांट को लेकर ग्राम पंचायत वासियों में काफी आक्रोश है । समस्त ग्राम वासियों ने कहा कि ग्राम पंचायत परासडीह में कागज में विकास कर बहुत हुआ है लेकिन धरातल पर विकास कर कार्यों को खोजना पड़ेगा । क्षेत्र पंचायत सदस्य हृदय नारायण मिश्र ने 10 बिंदुओं की उच्च अधिकारियों से साक्ष्य के साथ शिकायत किया है और प्रत्येक बिंदुओं की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग दिया है । अब देखना है कि ग्राम पंचायत परासडीह में उच्च अधिकारियों द्वारा महिला ग्राम प्रधान के द्वारा की जा रही लूट खसोट की निष्पक्ष जांच हो पाती है या महिला ग्राम प्रधान जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी खजाने को लूटने में सफल रहेंगी । ग्राम प्रधान के सीज खाते को खुलने के बाद तेजी से मनरेगा कार्यों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को लेकर जिले में तरह – तरह की चर्चाएं चल रही है ।

Back to top button
error: Content is protected !!