
#वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद#
शहर के सीएल जैन कॉलेज के पास हाइवे पर रोड साइड पर आ रहे तेज रफ़्तार RCC मिक्चर ट्रक नें बाइक सवार दो लोगो को 100 मीटर तक घसीटा मोके पर पहुंची पुलिस नें घायलों को तुरंत अस्पताल भेज दिया है।RCC ट्रक को जप्त कर लिया है। ट्रक चालक मोके सें फरार है। वही घायलों की जेब सें बरामद हुये 23500 रूपये ऒर मोबाइल को अस्पताल चौकी पर तैनात दारोगा बलराम सिंह नें ईमानदारी दिखाते हुये परिजनों सौंप दिये है।
#जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय#