
फिरोजाबाद में नाग-नागिन की रहस्यमयी दास्तां!
*तीन बार नाग के डसने से युवक गंभीर, परिजनों ने मार डाला सांपनाग की मौत के कुछ ही घंटों में घर पहुंची ‘नागिन’नाग के शव के पास बैठी दिखी नागिन, परिवार में मचा हड़कंपपत्नी ने दिखाई बहादुरी, नागिन को मारकर बचाई पति की जानहालत फिर बिगड़ी, शिवम को कराया गया आगरा रेफरये क्या अंधविश्वास है या प्रकृति का रहस्य? लोग हैरानक्षेत्रीय समाजसेवी अनिल यादव मौके पर पहुंचे, घटना की ली जानकारी**पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी, नागिन के ‘बदले’ की चर्चा*
#जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय#