

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन
पुलिस ने दबोचे तीन शातिर चोर, चोरी की दो बाइकें बरामद
कोंच। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की दो बाइकें भी बरामद हुईं हैं। पकड़े गए चोरों में दो के खिलाफ पहले से ही कई मामले कोतवाली में दर्ज हैं। बरामद बाइकों में एक पिछले दिनों मंडी से चुराई गई थी जबकि दूसरी उरई से उड़ाई गई थी।
मामले के मुताबिक कोतवाली की मंडी चौकी इंचार्ज नितेश कुमार हमराही सिपाहियों के साथ शनिवार की सुबह मार्कंडेयश्वर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार तीन युवक पुलिस देख सकपका गए और दाएं-बाएं से निकलने की कोशिश करने लगे। मामला संदिग्ध देख पुलिस ने बाइकों सहित पकड़े गए पंकज पटेल पुत्र स्व. रामबाबू निवासी गांधीनगर, संजय यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी सुभाष नगर एवं नीरज उर्फ बौरे पुत्र मुन्नालाल निवासी पटेल नगर को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि बरामद बाइकें सीडी डीलक्स और एचएफ डीलक्स चोरी की हैं। एक बाइक तीन-चार दिन पहले कोंच गल्ला मंडी में बैंक शाखा के सामने से चुराई गई थी जबकि दूसरी पंद्रह-बीस दिन पहले उरई सब्जी मंडी से चुराई गई थी। पुलिस ने उपरोक्त तीनों चोरों के विरुद्ध धारा 303(2), 317(2) में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस बरामद बाइकों की जांच कर रही है। पकड़े गए पंकज और नीरज के खिलाफ पहले से ही कई अभियोग पंजीकृत हैं।
रिपोर्ट=हिमांशु सोनी ज़िला संपादक जालौन
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें=8887592943