उत्तर प्रदेशबस्ती

बीडीओ गौर के नेतृत्व मे प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर वृक्षारोपण के नाम पर फर्जी भुगतान

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बीडीओ गौर के नेतृत्व मे प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर वृक्षारोपण के नाम पर रोजगार सेवक बाबू के सहयोग से फर्जी भुगतान।।

गौर ब्लॉक में बीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) और अन्य कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण के नाम पर भ्रष्टाचार के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं।बीडीओ गौर के नेतृत्व मे कर्मचारी अधिकारी अक्सर वित्तीय वर्ष के अंत में बचे हुए बजट को खर्च करने के लिए वृक्षारोपण जैसी योजनाओं को चुनते हैं, क्योंकि इसे लागू करना और कागजों पर पूरा दिखाना आसान होता है।ऐसा ही अजीब गरीब मामला सामने आया है जहा बीडीओ गौर के नेतृत्व मे प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर वृक्षारोपण के नाम पर रोजगार सेवक बाबू के सहयोग से फर्जी भुगतान के लिए फाइल आगे बढा दी गयी और प्रधान को खबर ही नही ,यह आश्चर्य चकित करने वाला मामला विकास खण्ड गौर के आमा भुईला ग्राम पंचायत का है जहा फर्जी हस्ताक्षर के जरिए ₹17,640 का भुगतान करने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान राम प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि रोजगार सेवक, सचिव, और कंप्यूटर ऑपरेटर ने बिना उनकी जानकारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर यह गबन किया। गांव में न तो गड्ढे खोदे गए और न ही पौधरोपण हुआ। प्रधान ने डीसी मनरेगा संजय शर्मा को शिकायती पत्र सौंपकर जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। डीसी मनरेगा ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच शुरू करने की बात कही है और दोषी कर्मचारियों या अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!