उत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर 

सभी न्यायालयों में एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा अभियान

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। लंबित मामलों को निपटाने के लिए मध्यस्थता अभियान का उठाएं लाभ ।।

💫सभी न्यायालयों में एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा अभियान।

💫”राष्ट के लिए मध्यस्थता” है अखिल भारतीय अभियान।

संतकबीरनगर: जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी के पहल पर शनिवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव कोतवाली खलीलाबाद पहुंचे। उन्होंने मा.सर्वोच्च न्यायालय तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में चलाए जा रहे 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान के बारे में विस्तार से बताया।

     उन्होंने कहा कि “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान” के तहत कोई व्यक्ति वैवाहिक विवाद, दुर्घटना संबंधी दावे, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा मामले, आपराधिक समझौता योग्य मामले, उपभोक्ता विवाद तथा बेदखली आदि से संबंधित मामलो में सुलह समझौता करा सकते हैं। इस अभियान में सभी पक्षों की सुविधा के लिए सप्ताह के सभी सात दिनों में मध्यस्थता निपटान संबंधी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने टोल फ्री नंबर 15100 के सुविधा के बारे में भी बताया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार दुबे, हरिकेश भारती, परा विधिक स्वयं सेवक अरविंद कुमार राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!