
🚨 हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों से टकराई कार, महिला व बच्चों पर बरसाए डंडे – मंगलौर में तनाव, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, अफवाहों से बचने की अपील 🚨
उत्तराखंड के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों के काफिले से एक कार की मामूली टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने कार को चारों ओर से घेर लिया और उसमें सवार महिला व बच्चों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यह दृश्य इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।
📍 घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया।
👮♂️ सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि समय रहते पुलिस के हस्तक्षेप से बड़ा विवाद टल गया और मौके पर भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया।
📝 पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
📹 घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमले में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें कानूनी शिकंजे में लाया जा सके।
⚠️ इस बीच पुलिस प्रशासन की ओर से स्पष्ट अपील की गई है कि
“कृपया कोई भी व्यक्ति इस घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक, भड़काऊ या तथ्यहीन सूचना का सोशल मीडिया पर अनावश्यक प्रचार-प्रसार न करे। ऐसा करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है और उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
📢 यह घटना कांवड़ यात्रा के दौरान असंवेदनशीलता और अनुशासनहीनता के बढ़ते उदाहरणों में एक और कड़ी है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था दोनों प्रभावित हो रही हैं।
➡️ प्रशासन की सख्ती के बाद क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, परंतु यह घटना प्रशासन और समाज दोनों के लिए एक चेतावनी है कि धार्मिक आस्था के नाम पर कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083