उत्तर प्रदेशबस्ती

मनरेगा शासनादेश की धज्जियाँ उड़ा रात के 2 बजे चकरोड की ट्रैक्टर से कर रहे जुताई

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। कुदरहा-बस्ती ।।

तेज तर्रार मुख्य विकास अधिकारी का नहीं खौफ रात के दो बजे लूट जारी। मनरेगा शासनादेश की धज्जियाँ उड़ा रात के 2 बजे चकरोड की ट्रैक्टर से कर रहे जुताई। भक्तूपुर के भ्रष्टाचार की खबरें मीडिया में कई दिनों से बन रही है सुर्खियाँ।

जिम्मेदारों की मिलीभगत से भक्तूपुर में मनरेगा की उड़ाई जा रही धज्जियाँ। जब ट्रैक्टर का एक्ट में नहीं है विधान तो भक्तूपुर में कैसे हो रहा ट्रैक्टर से काम।मनबढ़ प्रधान प्रतिनिधि का आडियो हो रहा वायरल , बना लो वीडियो हमें नहीं किसी का है डर। सेक्रेटरी घनश्याम यादव पहले से ही शिकायतकर्ता को दे रहे हैं जानमाल की धमकी।

अब मामला फंसता देख प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि के साथ मिलकर रात के दो बजे चकमार्ग की ट्रैक्टर से करा रहे जुताई। जब इतने दिनों से जीपीएस कैमरे में नहीं दिखा काम तो ट्रैक्टर से कर दिया काम तमान। कुदरहा ब्लाक प्रशासन खुद भ्रष्टाचार में लिप्त , भ्रष्टाचार रोकने हेतु नहीं उठा रहा कोई कदम। अधिकारियों ने समय रहते किया होता जाँच तो रुक सकता था भ्रष्टाचार।

विकास खण्ड कुदरहा की भक्तूपुर ग्राम पंचायत के मनरेगा भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला।

Back to top button
error: Content is protected !!