
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। सिद्धार्थनगर।।
फर्जी हॉस्पिटल लैब पैथोलॉजी का अड्डा बना इटवा व बिस्कोहर चौराहा। फर्जी अस्पताल और लैब वालों पर जिले का स्वास्थ्य विभाग मेहरबान। जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद में सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, और अधीक्षक नहीं कर रहे कार्रवाई।
💫इटवा ::
1. सलमा हॉस्पिटल, 2. मोमिना हॉस्पिटल, 3. श्री गणेश एक्स-रे पैथोलॉजी सेंटर, 4. नाहिद क्लिनिक, 5. सदफ क्लीनिक अल्ट्रासाउण्ड, 6. रफीक क्लीनिक अल्ट्रासाउंड।
सूत्र – क्लीनिक व अस्पताल के साथ चोरी से चलाते हैं अल्ट्रासाउंड सेंटर जिसका कोई नहीं है रिकॉर्ड।
💫बिस्कोहर::
1. भैरहवा आई सेंटर, 2. न्यू भैरहवा आई सेंटर, 3. नईमा मैटरनिटी सेंटर जच्चा बच्चा केंद्र। ज्यादातर का नहीं है रजिस्ट्रेशन ना ही बैठते हैं योग्य डॉक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन भी है वहां 24 घंटे नहीं बैठते डॉक्टर। इन पैथोलॉजी और अस्पताल की अगर हो जांच तो होगी कार्रवाई।
सवाल ::
क्या जिम्मेदारों की मिली भगत से चल रहे हैं अवैध तरीके से स्वास्थ्य नाम पर जान लेवा खेल।