उत्तर प्रदेश

किसानों को दिया गया प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण

प्राकृतिक कृषि भविष्य की जरूरत

बलिया-बैरिया। कृषि विभाग बैरिया द्वारा शुक्रवार को तिवारी के मिल्की चक गिरधर में मणि शंकर तिवारी जी के फार्म हाउस पर क्लस्टर चाई छपरा उपाध्यायपुर के कृषको को वैज्ञानिक मणि शंकर तिवारी जी द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया जीवामृत घंजीवामित्र नीमाशास्त्र आदि बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया प्रशिक्षण में जिले से आये प्राकृतिक खेती के नोडल अधिकारी श्रीरंजन चौबे जी ने बताया कि आप लोग प्राकृतिक खेती के तरफ आगे बढे और रासायनिक खाद को कम प्रयोग कीजिए ताकि प्राकृतिक वातावरण और खेती में किसानों का अधिक लाभ एवं मानव स्वास्थ्य का भी लाभ हो और साथ मे ऐ डी ओ कृषि जुबेर अली जी बी टी एम अखिलेश कुमार सिंह और क्लस्टर के सभी सीआरपी लोग एवं किसान लोग उपस्थित रहे।।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!