
आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई बड़ोखर खुर्द और महुआ द्वारा सदर विधायक आदरणीय प्रकाश द्विवेदी जी और ब्लॉक इकाई तिंदवारी और जसपुरा द्वारा तिंदवारी विधायक और मंत्री जल शक्ति मंत्री आदरणीय रामकेश निषाद जी को ज्ञापन दिया गया,जिसमें विद्यालय मर्जर कर विद्यालय समाप्त किए जाने, प्रधानाध्यापक के पद समाप्त किए जाने,रसोइयों के पद समाप्त किए जानें तथा बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सरलीकृत की जगह जटिल किए जाने वाले निर्दयी एवं कठोर निर्णय का विरोध किया गया।जिसमें पदाधिकारी तथा ग्रामीण भी शामिल रहे।।
[yop_poll id="10"]