
बांदा। पति ने पान मसाला खाने से मना किया तो नाराज महिला ने बुधवार की देर शाम फंदा लगाकर जान दे दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुरवा निवासी सम्राट ने बताया कि पत्नी शिवदेवी (26) ने बुधवार की शाम करीब छह बजे घर के अंदर कमरे में बयाले में लगे बांस से साड़ी से फंदा लगा लिया।
पति के मुताबिक, शिवदेवी पान मसाला खाने की शौकीन थी। घर में एक पैकेट पान मसाला मिला था। उसने बुधवार को शिवदेवी से पान मसाला खाने से मना किया था। इस पर उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी।
इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। बताया कि शिवदेवी की बड़ी बहन रामादेवी की शादी बड़े भाई से हुई है।