
कुशीनगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक दौरान चयनित 28 मॉडल ग्राम पंचायतों में हुए कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा स्वयं निरीक्षण किए जाने की बात कही गई, उन्होंने कहा कि यदि कोई कमी पाई जाएगी तो उसे सही करा कर फिर सभी ग्राम पंचायतों में उसी तर्ज पर बनाई जाएगी। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि इस कार्य में मेहनत कर शीघ्र अवशेष कार्यों को पूर्ण कराएं। बैठक में कूड़ा दान निस्तारण, ई रिक्शा चालकों की नियुक्ति आदि के संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में 12783 प्राप्त लक्ष्य के संबंध में जानकारी ली गईं एवं जिओ टैगिंग में आ रही दिक्कत के संबंध में अवगत कराया गया।सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य, केयर टेकर का भुगतान के क्रम में निर्देशित किया गया कि 3 माह से अधिक लंबित भुगतान पर संबंधित को नोटिस दिया जाए तथा तीन बार नोटिस देने के बाद निलंबित करने की कार्यवाही की जाए। समीक्षा दौरान तालाबों के सुंदरीकरण कार्य सहित सभी ग्रामों में सरकारी योजनाओं (समस्त योजनाओं) से आच्छादित लाभार्थियों की सूची बनाए जाने का निर्देश डीपीआरओ को दिए गए। इसी प्रकार पंचायत सहायकों के मानदेय भुगतान में देरी करने पर संबंधित को तीन बार नोटिस देकर निलंबित किए जाने का निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में बहुउद्देशीय पंचायत भवन निर्माण, अंत्येष्ठि स्थल निर्माण ,ग्राम प्रधानों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों एवं उसका निस्तारण,आदि की विधिवत समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों हेतु टेंडर की प्रक्रिया में सजगता बरतने,नियमानुसार ही करें, उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्य में कोई बाधा /अड़चन आ रही हो तो बताएं पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा।
बैठक में सीडीओ गुंजन द्विवेदी,डीसी मनरेगा राकेश, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, जिला दिव्यागं जन सशक्तिकरण अधिकारी, डीएसओ समेत समस्त बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।