[pj-news-ticker]

बस्ती

संत कबीर नगर: सड़क पर गिट्टी बिछाकर भूल गए ठेकेदार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

संत कबीर नगर: सड़क पर गिट्टी बिछाकर भूल गए ठेकेदार

संत कबीर नगर। विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदवट में जाने वाली सड़क पर मरम्मत करने के लिए दो माह पहले गिट्टी बिछाकर छोड़ दी गई तब से आज तक उसे पिच नहीं कराया गया इस को लेकर लोगों के आवा गमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने तत्काल सड़क को पिच कराने की मांग पीडब्ल्यूडी विभाग से किया है।

मालूम हो कि नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोदवट में जाने वाले मुख्य मार्ग आबादी से नीचे होने के कारण आधे से अधिक घरों का नाबदान व बरसात का पानी सड़क पर बहता रहता था जिससे सड़क खड्ड में तब्दील हो गई थी ग्रामीणों की शिकायत पर पूरे बरसात में कोई काम नहीं किया गया मजबूर होकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हो गए तब जाकर पीडब्ल्यूडी विभाग की नींद टूटी और सड़क पर ग्राम पंचायत द्वारा खड्ड में रोड़ा गिराकर भरा गया और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उसे पिच करना शुरू कर दिया गांव के एक हिस्से तक सड़क पिचकराई गई तथा दूसरे हिस्से में जहां सड़क काफी खराब थी वहां गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया अधूरे सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्राम निवासी बृजेश पाल सरवन पाल पप्पू पाल सूरज चैरसिया रामा चैरसिया दीनदयाल चैरसिया ने बताया कि अधूरे सड़क निर्माण के कारण लोगों का आवा गमन ठप है नाली का निर्माण कराया जाने से घरों का गंदा पानी अब सड़क पर नहीं बह रहा है जिससे लोगों को राहत मिली है ग्रामीणोंने सड़क निर्माण को पूरा करने की पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग किया है ताकि आवागमन बहाल हो सके।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!