[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत, दे रहे पहरा

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत, दे रहे पहरा।।

नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर – थाना प्रभारी

बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई चोरी की घटनाओं से समौड़ी गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। चोरों के डर से, ग्रामीण ष्जागते रहोष् की आवाजें लगाकर एक-दूसरे को सतर्क कर रहे हैं। हाल ही में, चोरों ने थाना क्षेत्र के समौड़ी और देवरी गांव के दो घरों में चोरी की, जिससे लाखों रुपये के गहने और नकदी की चोरी हुई। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों की यह पहल काफी सराहनीय है। कहा कि पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है, संदिग्धों पर नजर रख रही है, और सूचना जुटाने के लिए मुखबिरों का उपयोग कर रही है। इसके अलावा, पुलिस जनता से भी सहयोग मांग रही है, ताकि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस गम्भीर है। जिसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। गाँव के ओम जी मिश्र, लवकुश मिश्र, प्रमोद मिश्र, रवि मिश्र ने बताया कि बीते 13-14 अगस्त की रात को गांव के राम जियावन शुक्ल और बगल के गांव देवरी के राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल के यहां गहना और नकदी की भीषण चोरी से दहशत व्याप्त है स गांव की सुरक्षा की दृष्टिगत हम सभी ने रात में गश्त करने का निर्णय लिया और चोरी के दूसरे दिन से ही लगातार गश्त की जा रही है। गांव के रवीश मिश्र, विजय मिश्र, वेद मिश्र, उत्तम मिश्र ने बताया कि गश्त के दौरान देर रात आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच पड़ताल ग्रामीणों द्वारा की जा रही है और संदिग्ध न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया जा रहा है। कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो पुलिस को सूचित किया जाएगा। बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की गाड़ियां भी गश्त करते हुए मिलती हैं जो की सुरक्षा के दृष्टि से काफी अच्छा है। गांव के सचिन मिश्र, गोपाल मिश्र, प्रशान्त आदि का कहना है कि दूर दराज के जिलों और अन्य प्रदेशों से आकर गांव-गांव फेरी लगाकर सामान बेचने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। पुलिस को भी चाहिए कि ऐसे लोगों पर पूरी नजर बनाए रखें क्योंकि इन अनजान लोगों के द्वारा कभी भी क्षेत्र में चोरी जैसी अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!