
बस्ती जिले के थाना कलवारी पुलिस द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद कर अपहृता को लेकर भागने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, दिनांक 03.03.2025 को थाना कलवारी के नेतृत्व में कलवारी पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर धारा 137(2), 87, 64(1) B.N.S. व 5M/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित अपहृता को एकता मैरिज हाल के सामने गायघाट से समय 12:25 बजे बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी, पुलिस नें अभियुक्त श्यामू कुमार पुत्र रामदेव सा0 राउतपार (रौतापार) थाना दुधारा जिला संत कबीर नगर को गिरफ्तार किया
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद, उ.नि. विंध्याचल प्रसाद थाना कलवारी, का0 उमाशंकर सिंह यादव, का0 विनीत यादव थाना कलवारी, म0का0 शुभांगी शामिल रही,,,