
कार की चपेट में आने से बाइक सवार सफाई कर्मी का पंजे से अलग हुआ पैर
बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मानिकचन्द चौराहे के निकट एक आटों चालक ने बाइक सवार सफाई कर्मचारी को ठोकर मार दिया। आटों की ठोकर लगने से बाइक अनियंत्रित होकरएक कार से भिड़ गई। इस हादसे में बाइक सवार का एक पैर पंजे से टूटकर अलग हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल भिंजवाया।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया खास गॉव निवासी बाइक चालक सफाईकर्मी रमेश चन्द उर्फ नंदलाल रुधौली से डयूटी कर वापस घर लौट रहा था। अभी वह मानिकचन्द के पास पहुंचा था कि बस्ती से रूधौली की ओर जा रही एक आटो ने बाइक में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई। जिससे बाइक सवार सफाई कर्मी का पैर कटकर अलग हो गया। घटना के बाद आटो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। कार चालक सिद्धार्थनगर जिले के तिलौली निवासी अवनीश ने बताया कि वह अपनी मॉ का बस्ती में इलाज कराकर वापस अपने घर तिलौली जा रहा था।
एसओ उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि घायल सफाई कर्मचारी के परिजनों को अवगत कराते हुए इलाज के लिए उसे 108एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया हैं।