
फिरोजाबाद
एलकेजी के छात्र की संदिग्ध मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित कृष्णा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में एलकेजी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक 6 वर्षीय भवदीप, निवासी नगला मोती, सुबह स्कूल गया था, लेकिन कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने की सूचना परिजनों को दी गई।
परिजन उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामले में स्कूल के सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे घटना की कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है। परिजनों ने संदिग्ध मौत पर सवाल उठाए हैं ।