
लोन कराने के नाम पर धोखाधड़ी से डेढ़ लाख रूपए ले लेने, वापस मांगने पर जानमाल की धमकी देने का आरोप
10 March 2025
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी अर्जुन यादव ने बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी से कई बार में डेढ़ लाख रूपए ले लेने का दो लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि प्रेम कुमार गौतम पता अज्ञात से उसकी मुलाकात हुई। उसने भारतीय स्टेट बैंक शाखा पुरानी बस्ती से 25 हजार रूपए लोन करवाने के लिए उससे डाक्यूमेंट और फाइल चार्ज के नाम पर 10 हजार रूपए ले लिए। डाक्यूमेन्ट और पैसा देने कुछ दिन बाद अक्टूबर 2023 में उसके मोबाइल पर रंजीत भारती नाम के एक व्यक्ति का फोन आया, उसके द्वारा कहा गया िकवह एसबीआई पुरानी बस्ती से बोल रहा हूं। बैंक आकर उससे मिलिए। इसके बाद वह अपने भाई सिकन्दर यादव के साथ पहुंचा, जहां रंजीत भारती से उसकी मुलाकात हुई। अपने को बैंक कर्मचारी बताते हुए उसने लोन की फाइल तैयार कराने के लिए 20 हजार रूपया मांगा। जब उसने प्रेम कुमार गौतम से बात करना चाहा तो उसके द्वारा कहा गया कि वह उसके परिचित है, पूरा डाक्यूमेंट उसने उन्हे दे दिया है। कहा िकवे जैसा कह रहे है वैसा करिए आपका काम आसानी से हो जाएगा। इसके बाद उसने रंजीत भाररती को 10 हजार रूपए नगद और भाई के खाते से उसके खाते में 10 हजार रूपया भेजा। किसी न किसी बहाने आरोपी रंजीत ने तीन- चार माह के भीतर लोन पास कराने के नाम पर नगद और अपने खाते में करीब डेढ़ लाख रूपए ले लिए। काफी समयबीत जाने के बाद भी जब उसका लोन पास नहीं हुआ तो उसने बैंक पर जाकर पता किया। जहां जानकारी हुई कि रंजीत भारती बैंक का कर्मचारी नहीं है। बताया गया िकवह दुबौलिया थाना क्षेत्र के सांडपुर बडे़रिया कुंवर का निवासी है और उसने लोन कराने के नाम पर काफी लोगों से फ्राड कर पैसा ले लिया है। इसके बाद उसने रंजीत से मुलाकात की। उसने लोन कराने में असमर्थता जताते हुए अपने और प्रेम कुमार द्वारा लिए गए पैसे को वापस करने की बात की, रूपया वापस करने के लिए समय मांगा। उस पर भरोसा कर रूपया वापस पाने का वह इंतजार करता रहा। जब रूपया वापस नहीं मिला तो फोन कर उसने अपना रूपया वापस मांगा। जिस पर उसने गाली और जानमाल की धमकी देते हुए रूपया वापस करने से इंकार कर दिया। मामले में तहरीर के आधार पर दोनो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।