
रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात शव:
रामापुर के पास झाड़ियों में मिला, पहचान की कोशिश जारी
बस्ती में रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आज सुबह 8:30 बजे आरपीएफ बभनान को सूचना मिली। रामापुर में पिलर नंबर 595/7-595/9 के बीच ऑफ लाइन के दक्षिण में ट्रैक से 20 फीट नीचे झाड़ियों में शव पड़ा मिला।
मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष आंकी गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।