बस्ती

कब्रिस्तान के नाम पर ग्रामसभा की जमीन पर चल रहे निर्माण को रोक कब्जा समाप्त करने की मांग

*भाजपाईयों ने जिलाधिकारी से किया कब्रिस्तान के नाम पर ग्रामसभा की जमीन पर चल रहे निर्माण को रोक कब्जा समाप्त करने की मांग*

*दुबौलिया स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग व ग्रामीण हाइवे से सटकर हो रहा है अवैध निर्माण -चन्द्रमणि पाण्डेय “सुदामा”*

जनहित में आवाज उठाने हेतु जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ग्यापन सौंपकर दुबौलिया स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग व ग्रामीण हाईवे से सटे ग्रामसमाज के बेसकीमती जमीन पर कब्रिस्तान के नाम पर चल रहे निर्माण को रोक कब्जे को समाप्त कराने की मांग किया जिलाधिकारी बस्ती को ज्ञापन सौंपते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण घटना की सूचना बीते 3 मार्च को उपजिलाधिकारी हर्रैया को भी दे चुके हैं किन्तु कोई ठोस कार्यवाही न होने से भूमाफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है उन्होंने कहा कि क्या प्रसाशन को ये भी समझाना पड़ेगा कि सडक से वो भी हाइवे से इतना सटकर निर्माण अवैज्ञानिक है जबकि दुबौलिया स्थिति गाटा संख्या 73 क की इस जमीन का 1/2 भाग कब्रिस्तान व 1/2 ग्राम सभा के नाम दर्ज है ग्राम सभा के नाम दर्ज जमीन पर काफी पहले से रामलीला मंच भी स्थापित है जहां अक्सर रामलीला व अन्य धार्मिक आयोजन होता रहता है उक्त जमीन पर पूर्व में कब्जे को लेकर मुकदमा भी चला था किन्तु आपसी सहमति से सीमा निर्धारण के उपरान्त मुकदमा समाप्त हो गया था वर्तमान में कुछ भूमाफिया कब्रिस्तान के नाम पर पूरे जमीन पर अनाधिकृत कब्जा कर रहे है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ने जिलाधिकारी से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ठोस व प्रभावी कदम उठाने की मांग किया है। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील सिंह, विमलेंद्र सिंह, शक्ति दीप पाठक, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, महेंद्र सिंह, राहुल शर्मा, सतीश द्विवेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!