बस्ती

डीएम से मिला व्यापार मंडल

फ्लाईओवर निर्माण में अडंगा डाल रहे लोग, डीएम से मिला व्यापार मंडल

बस्ती, 11 मार्च। नई बाजार से पांडेय बाजार को जोड़ने वाली सड़क जिस पर रेलवे क्रॉसिंग नंबर 199 है उसके उपर फ्लाईओवर बनाने के मांग काफी दिनों से हो रही है। लेकिन कतिपय कारणो से 2016 से प्रकरण लम्बित है। लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी और यहां के व्यापारियों के प्रयास से फाटक नंबर 198 बी जो नारंग रोड से शुगर मिल होते हुए बाहर निकलती है उस पर फ्लाईओवर पास हो गया है।

कतिपय लोग इसके निर्माण में अड़ंगा लगा रहे हैं और नए-नए तरीके इजाद करके उसको ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रहे हैं। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखी इसके। पहले भी व्यापार बंधु की बैठक में पिछले 5 महीनें से प्रकरण में वार्ता होती रही थीं। जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर इसका प्रयास किया था और फ्लाईओवर की संस्तुति भी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दी गई। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि काम शीघ्र शुरू हो जाएगा। किसी भी ढंग का दबाव नही मान्य होगा और वहां पर ऊपरगामी पुल बनेगा ही बनेगा। आनंद राजपाल, रंजीत श्रीवास्तव, सूर्यकुमार शुक्ल, सतीश सोनकर आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!