A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेश

आगरा में कमला नगर व्यापार संगठन समिति ने होली मिलन समारोह।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

<

कमला नगर व्यापार संगठन समिति ने मनाया होली मिलन समारोह*

आगरा। कमला नगर स्थित मेन मार्केट पार्क में कमला नगर व्यापार संगठन समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे और भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने दीप प्रवज्जन कर किया। संरक्षक वीरेंद्र कनवर बताया कि होली आपसी सौहार्द बढ़ाने का पर्व है। हमें एक दूसरे के प्रति मन में आये विकारों को निकाल कर गले मन कर होली मनानी चाहिए।

अध्यक्ष अमित अग्रवाल पारुल ने बताया कि कमला नगर व्यापारियों ने एक मंच पर आ कर होली की बधाई दी। वृन्दावन से आये कलाकारों ने राधा-कृष्ण के नृत्य, मयूर नृत्य व फूलो की होली के साथ माथे पर चन्दन और गुलाल लगा कर होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर टी एन अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, महाराज अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, पूजा बंसल, कंचन बंसल, राम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, संतोष मित्तल, उमेश अरोड़ा, पुनीत, मदन आदि मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!