
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर में गत रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति ने नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी गोपाल प्लोड़ वार्ड को मोबाइल फोन नंबर 9425757788 से एक अज्ञात व्यक्ति फोन कर भदी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।और अन्य प्रकार से धमकाया उक्त घटनाक्रम को लेकर पलोड के शुभचिंतकों हितेशियों ने एकत्रित होकर गाडरवारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर अपराधियों को शीघ्र खोज कर आवश्यक कठोर कार्रवाई करने की मांग की।