A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सौ रुपए की चाय पीते हैं सरपंच, सचिव 

गैवटा में बह रही विकास की धारा, डुबकी लगा रहे तारणहार 

सीधी। विकास के नाम पर किस तरह शासन को चूना लगाकर ग्रामीणों को ठेगा दिखाया जा रहा है यह ग्राम पंचायत का गैवटा में देखिए जहां जहां सरपंच सचिव 100 रुपए की एक चाय पीते हैं और जिम्मेदार अधिकारी आंखों में पट्टी बांधकर तमाशा देखते हैं।

आदिवासी बाहुल्य विकासखंड क्षेत्र कुसमी जहां का ग्राम पंचायत क्षेत्र का गैवटा जहां पंचायतीराज के माध्यम से विकास की धारा बह रही है लेकिन अफसोस की उस धारा में केवल सरपंच सचिव डुबकी लगा रहे हैं जबकि ग्रामीण खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं लेकिन अफसोस करने के अलावा कुछ कर नहीं सकते हैं क्योंकि जिम्मेदार लोगों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है। ग्राम पंचायत गैवटा द्वारा ई भुगतान आदेश क्रमांक 2949 849 दिनांक 3 सितंबर 2023 को अजय मिष्ठान भंडार को ₹20000 का भुगतान किया गया जिसमें 10 चाय की कीमत ₹1000 का भुगतान किया गया है। सवाल यह उठता है कि क्या एक चाय की कीमत ₹100 है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ग्राम पंचायत द्वारा किए गए भुगतान की हकीकत बयां कर रही है। लोकधन के दुरुपयोग का इससे बड़ा नमूना और क्या हो सकता है। गौरतलाब है कि आदिवासी बाहुल्य विकासखंड क्षेत्र कुसमी विधानसभाा क्षेत्र धौहनी मैंं आता है जहां पिछलेे दो दशकों से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व  कर रहे हैं फिर भी क्षेत्र की  42 पंचायतों में हालात जस केे तस है और जनता उनसेे कितनी  खुश है यह चुनाव दर चुनव उनका  घटता हुआ मताॅतर उनकीी लोकप्रियता बखूबी बयान कर रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!