
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज:- भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी मॉरिशस के दौरे पर है। आज बुधवार 12 मार्च प्रधानमंत्री जी के मॉरिशस दौरे का दूसरा दिन है। आदरणीय मोदी जी मॉरिशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए हैं। 12 मार्च मॉरिशस का आजादी दिवस है। 12 मार्च 1968 को ब्रिटिश से मॉरिशस को आजादी प्राप्त हुई थी। तब यह राष्ट्रमंडल के तहत गणतंत्र बना । इस दिन को मॉरिशस राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को मॉरिशस के सर्वोच्च पुरस्कार “द ग्रेट कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन” प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। किसी भी देश की ओर से प्रधानमंत्री मोदी जी को दिया गया यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।