
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज नागपुर:- रेल प्रशासन ने होली पर्व को देखते हुए अहम निर्णय लिया है। नागपुर रेलवे स्टेशन सहित कई बड़े स्टेशनों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म टिकट 08 मार्च से लेकर 16 मार्च 2025तक बेचना बंद किया है। रेलवे के इस फैसले के पीछे स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को कम करना है। त्योहार के समय में यात्रियो की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हो जाती है लोग अपने परिजनों से मिलने या छोड़ने के नाम पर स्टेशन मे पहुंचते हैं त्योहार में ट्रेन से आने जानेवालों की संख्या भी बढ़ जाती है जिससे भीड़ भी होने लगती है। ऐसे में भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने इस समय पर प्लेटफार्म टिकट 09दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है। वरिष्ठ नगरिकों बुज़ुर्गो बीमार लोगों छोटे बच्चों दिव्यांगजनों के साथ आने जाने वाले प्रियजनों को प्लेटफार्म टिकट लेने की अनुमति दी गई है।