
सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,12 मार्च 2025// एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र दमदरहा- 2, ग्राम दमदरहा में दीपा चौहान पति दुर्गा प्रसाद चौहान की आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति को निरस्त करने का आदेश जारी किया है। दीपा चौहान के कक्षा 8वीं के अंकसूची के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कार्यालय द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड सराईपाली, जिला महासमुंद को अंकसूची सत्यापन के लिए पत्राचार किया गया था। कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सराईपाली के समग्र शिक्षा शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी के प्रधान पाठक द्वारा दीपा चौहान के कक्षा 8वीं की सत्यापित अंकसूची की छायाप्रति उपलब्ध कराई गई।
दीपा चौहान के कक्षा 8वीं की शैक्षणिक संस्था द्वारा सत्यापित अंकसूची एवं सहायिका पद हेतु आवेदन के समय प्रस्तुत अंकसूची में विसंगति होने के कारण अंकसूची वैध नही पाया गया। एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के परियोजना अधिकारी ने नियुक्ति आदेश की कंडिका कमांक 07 के अनुसार दीपा चौहान की आंगनबाड़ी केन्द्र दमदरहा-2, ग्राम दमदरहा में सहायिका पद पर की गई नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है।