A2Z सभी खबर सभी जिले की

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में टीचरों की है आवश्यकता, इंटरव्यूह 30 मार्च को

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में टीचरों की आवश्‍यकता है। एमजेआरपी स्‍कूल के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने बताया कि स्‍कूल में पीजीटी में फिजिक्‍स, कमेस्‍ट्री और मैथ, टीजीटी में मैथ, इंग्लिश, हिंदी, एसएसटी, कम्‍प्‍यूटर साइंस और पीआरटी में इंग्लिश, मैथ, साइंस और कम्‍प्‍यूटर के विषय के टीचरों की आवश्‍यकता है। अनुभवी और ट्रेंड टीचरों को वरियता दी जायेगी। सैलरी 9300 से लेकर 34800 और साथ में डीए और एचआरए भी दिया जायेगा। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अपना रिज्‍यूम फोटोग्राफ, और ओरिजनल सर्टीफिकेट लेकर स्‍कूल में आयोजित 30 मार्च को इंटरव्‍यूह में भाग ले सकते हैं। इंटरव्‍यूह प्रात: 10 बजे से शुरु होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर 7007102093, 7905693071, 9838288312 पर संपर्क कर सकते है। अभ्‍यर्थी ईमेल आईडी- mjrpschool08992@gmail.com पर अपना बायोडेटा भेज सकते हैं।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh
Back to top button
error: Content is protected !!