उत्तर प्रदेश

15 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

इटावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 15 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बसरेहर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 किलो 420 ग्राम गांजे के साथ तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई है.यह कार्रवाई बसरेहर पुलिस द्वारा लोहिया पुल पर की जा रही नियमित गश्त के दौरान हुई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने लोहिया पुल से ग्राम बसगवां की तरफ जाने वाली सड़क पर निगरानी बढ़ाई. रात के समय गश्त के दौरान पुलिस को तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया और बसगवां की ओर नहर की पटरी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय शर्मा (21 वर्ष), कुश कुमार सिंह (19 वर्ष) और अमित कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है. ये तीनों अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 15 किलो 420 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

इटावा के पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन तस्करों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!