A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजी

वसूली कर वापस लौट रहे व्यापारी से बदमाशों ने किया लूट–पाट

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर–वसूली कर वापस घर लौट रहे व्यापारी के साथ लूट–पाट की घटना को अंजाम दिया और में सफल रहे,पुलिस टीम ने कॉम्बिंग गश्त किया जिसमें कोई सफलता हासिल नहीं हुई,मामला अम्बेडकर नगर जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र का है,जहां मंगलवार की देर शाम को लगभग 9:30 बजे छोटी बाजार चूड़ी गली के निवासी अनवर व अपने मित्र राजू गुप्ता के साथ वसूली करके वापस घर लौट रहे थे,सलेमपुर मोड़ के पास अचानक बदमाशों ने उनकी एक्टिवा कार UP45 AN 0867 टक्कर मार दिया,टक्कर के बाद बदमाशों ने अनवर को डरा धमकाकर लूट–पाट किया,जबकि एक बैग में रखे 127500 ₹ रुपए एक कीपैड फोन और एक एंड्रॉयड फोन किसी तरह से बच गया,हालांकि कुछ पैसे और एक्टिवा कार लेकर भागने में सफल रहें,अलीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कॉम्बिंग गश्त किया गया,लेकिन इस सम्बन्ध में कोई सफलता हाथ नहीं लगा, थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी,वहीं पुलिस टीम मामले की जांच–पड़ताल में जुटी हुई है…!

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!