A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

ब्रेकिंग न्यूज़: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध तेज, 13 मार्च को दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान

सहारनपुर | 13 मार्च 2025 वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में मुस्लिम संगठनों और धार्मिक संस्थाओं का विरोध बढ़ता जा रहा है।

ब्रेकिंग न्यूज़: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध तेज, 13 मार्च को दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान

सहारनपुर | 13 मार्च 2025

वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में मुस्लिम संगठनों और धार्मिक संस्थाओं का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल और मिल्लत वैलफेयर कमेटी ने इस बिल को मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है और सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। संगठनों ने 13 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

सहारनपुर में हुई प्रेस वार्ता, सरकार पर लगे गंभीर आरोप

सहारनपुर की नाज़ बिल्डिंग में आयोजित प्रेस वार्ता में मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल के साबिर अली खान ने कहा कि सरकार संविधान का नाजायज इस्तेमाल कर रही है और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर समुदाय को एकजुट होकर विरोध में भाग लेना चाहिए

संगठनों का आरोप: मुसलमानों के साथ राजनीतिक साजिश

मिल्लत वैलफेयर कमेटी ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय सरकार और उसके सहयोगी दलों का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि ये नेता चुनाव में मुसलमानों से वोट मांगते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद सांप्रदायिक दलों से हाथ मिला लेते हैं

मुस्लिम समुदाय से अपील: डरने की जरूरत नहीं, हक की लड़ाई जारी रहेगी

मजलिस-ए-अमल के पदाधिकारियों ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,

“हमने इस देश को अपने खून-पसीने से सींचा है। अगर किसी को यह भ्रम है कि वे हमें दूसरे दर्जे का नागरिक बना देंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है।”

उन्होंने देश के सभी धर्मनिरपेक्ष और न्यायप्रिय नागरिकों से अपील की कि वे इस कानून के खिलाफ आवाज उठाएं

क्या है वक्फ संशोधन बिल और क्यों हो रहा है विरोध?

इस बिल को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि इसके जरिए सरकार वक्फ संपत्तियों के अधिकारों को सीमित कर सकती है और मुसलमानों की धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण बढ़ा सकती है। मुस्लिम संगठनों का मानना है कि यह बिल समुदाय के लिए एक बड़े संकट का संकेत है

13 मार्च को दिल्ली में होगा बड़ा प्रदर्शन

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर 13 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन होगा। इसमें देशभर के मुस्लिम संगठन और धार्मिक नेता शामिल होंगे।

प्रेस वार्ता में शामिल प्रमुख लोग

इस प्रेस वार्ता में साबिर अली खान, मौलाना इकबाल फलाही, एम जमाल असलम, ताजदार खान, शानदार खान, मौ० अशरफ, हाफिज उवैस और हाजी मौ० इरफान समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

👉 इस खबर पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं!

📍 रिपोर्ट: एलिक सिंह
📞 संपर्क: 8217554083
(वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज, जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद्)

Back to top button
error: Content is protected !!