
फूलों की और बच्चों के डांस संग मनाया होली मिलन समारोह
कार्यक्रम में कई युवाओं का किया गया सम्मान
आगरा। श्रीधाम जन सेवा समिति ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। विभिन्न प्रकार के खेलकूद हुए, बच्चों के डांस जमकर तालियों की गड़गड़ाहट हुई। फूलों की बारिश के साथ चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर युवाओं का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता कृष्ण मुरारी माहेश्वरी ने किया। होली मिलन समारोह की शुरुवात खेलकूद के साथ हुई। जिसमें विजेताओं को विभिन्न उपहार दिए गए। बच्चों ने नृत्य कर समा बांध दिया। वही फूलों की होली हुई और सभी को चंदन लगाया गया। इस मौके पर कृष्ण मुरारी माहेश्वरी ने कहा कि होली का त्यौहार प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। इसको सभी लोगों को मिलजुलकर मनाना चाहिए। नशे से दूर रहते हुए भाईचारे का संदेश देते हुए इस त्यौहार को मनाना चाहिए। इस मौके पर प्रकाश केशवानी मोहन गुप्ता बनवारी लाल पहलवान पवन समाधिया गजेंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।