संवादाता , सुरेश चन्द गाँधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट
कुशीनगर / हाटा , स्थानीय तहसील में आज पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन तहसील इकाई हाटा के पत्रकारों ने सीतापुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या का खुलकर विरोध जताया साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम स्थानीय उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह के द्वारा एक पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन में बाजपेई के परिवार को कम से कम पचास लाख का मुआवजा तथा परिवार को सरकारी नौकरी,पत्रकार सुरक्षा कानून,पुलिस के द्वारा पत्रकारों पर उत्पीड़न पुलिसिया रोब से मुक्ति जैसे मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया
सर्वप्रथम पीपीए के तहसील इकाई हाटा के पत्रकार विनय सिंह के अध्यक्षता में मृत पत्रकार के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई
आए दिन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न की कड़ा विरोध किया गया।
पत्रकार विनय सिंह ने कहा कि पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन किसी भी पत्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा चाहे हमारे संगठन से हो या न हो जो अगर पत्रकार है
तो उसका पूरी तरह से मदद किया जाएगा संगठन साथ रहेगा वहीं वरिष्ठ पत्रकार व कवि मोहन पांडे भ्रमर के द्वारा कहा गया वक्त आ गया है
हम सभी पत्रकारों बिना भेद भाव एक साथ रहना होगा चौथे पिलर को मजबूत बनाना होगा वहीं वरिष्ठ सदस्य पत्रकार श्रीनिवास तिवारी के द्वारा कहा गया कि पत्रकार के हितों के लिए हम साथ खड़े है
पत्रकार राम आशीष यादव ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर सभी पत्रकारों का साथ देना चाहिए सीनियर पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर पत्रकार अजय कुमार पांडे, ऋषिकेश निषाद,प्रद्युम्न प्रताप सिंह,राम गणेश सिंह,अमित सिंह,सुरेश चंद्र गाँधी,महात्मा राम नगीना यादव, तेजप्रताप गुप्त इत्यादि पत्रकार सम्मिलित हुए |