
बस्ती में पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या:घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम, आरोपी पति फरार
महिला की हत्या के बाद जांच करने पहुंची पुलिस।
बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के भगवत पट्टी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। मृतका के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं। घटना की जानकारी थाने की चौकीदार द्वारा पुलिस को दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के अनुसार, फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस ने मौका मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतका के पीछे 7 वर्षीय और 5 वर्षीय दो बच्चे हैं। आरोपी पति जितेंद्र घटना के बाद से फरार है। पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह चल रही थी। जितेंद्र कुछ दिन पहले आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका था। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।