
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज:- भारत देश का अंग्रेजी नाम परिवर्तन करने पर दिल्ली उच्च न्यायालय में होगी आज सुनवाई। दिल्ली हाईकोर्ट में INDIA” को BHARAT” करने के लिए याचिका दायर की गई है। केंद्र इस पर अपना पक्ष रखेगा। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट में आज बुधवार को अपने देश का अंग्रेजी नाम इंडिया को बदलकर भारत अथव् हिन्दुस्तान किये जाने की मांग वाली दायर याचिका पर सुनवाई होनी है। जानकारी अनुसार गत 17फरवरी2025 को हुई पिछली सुनवाई में जस्टिस सचिन दत्ता जी ने केंद्र को इस पर जवाब दाखिल करने हेतु समय को बढ़ा दिया था। कोर्ट ने 04 फरवरी की में केंद्र सरकार के वकील को मंत्रालय से निर्देश लेने के लिए समय दिया था। दिल्ली के निवासी याचिकाकर्ता नमह ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन किये जाने की मांग की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि संविधान में इंडिया” जो कि भारत है” इस लाइन को परिवर्तित कर “भारत या हिन्दुस्तान राज्यों का संघ” किया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता ने इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट मेः भी याचिका दाखिल कर चुकें हैं। याचिका में उन्होनें देश के मूल तथा प्रमाणिक नाम भारत को मान्यता दिए जाने की मांग की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2020 में संबंधित मंत्रालय को इस मामले पर संज्ञान लेने के लिए निर्देश दिया था। परंतु इस पर मंत्रालय की ओर से कोई कार्यवाही नही हुई थी। याचिकाकर्ता का कथन है कि अंग्रेज गुलामों को इंडियन कहते थे। अंग्रेजों ने ही यह नाम इंडिया दिया था।