
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा मझिआंव से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी द्वारा अवैध देशी महुआ शराब के लगभग डेढ़ दर्जन घरों एवं कई पटाखा दुकानों पर छापेमारी की गई.इस संबंध में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे एसआई संजय सिंह मुंडा ने बताया कि खरसोता गहिड़ी एवं लोहरपुरवा गांव के कुल डेढ़ दर्जन घरों में छापेमारी की गई. जिसमे लगभग 350किलो जावा महुवा विनष्ट किया गया.उन्होंने बताया कि घरों में लोग छोटे पैमाने पर अपने घरों में चूल्हे पर महुआ से शराब बनाकर उसको बिक्री करते थे.छापेमारी के दौरान जावा महुआ एवं बनाने का उपकरण नष्ट कर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया.
इधर पटाखा दुकानों में छापेमारी के नेतृत्व कर रहे एसआई नसीम अंसारी ने बताया कि मझिआंव बाजार के कई पटाखा दुकानों पर छापेमारी की गई. लेकिन कोई प्रतिबंधित समान नही पाया गया. उन्होंने बताया कि मझिआंव के सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि बिना लाईसेंस के पटाखा की बिक्री नही कर सकते. अगर बगैर लाइसेंस के पटाखा बेचते पाये जाते हैं तो उनपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी. छापेमारी अभियान में एएसआई आलोक कुमार एवं विद्याधर मछुवा सहित पुलिस बल शामिल थे.
मझिआंव बाजार से सटे लोहरपुरवा, गहिड़ी एवं खरसोता गांव के डेढ़ दर्जन घरों में बन रहे अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी करते पुलिस जवान