A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

जयगंज में रंग भरनी एकादशी पर भव्य शोभायात्रा , फूलों और गुलाल की बरसात

शिवानी जैन की रिपोर्ट

: जयगंज में रंग भरनी एकादशी पर भव्य शोभायात्रा , फूलों और गुलाल की बरसात

रंगभरनी एकादशी के अवसर पर जयगंज में द्वारकाधीश जी महाराज से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में भगवान की आरती के साथ श्री राधा कृष्ण जी का भव्य सिंहासन मुख्य आकर्षण रहा । महाकाल की भक्ति में डूबे श्रद्धालु डमरू और बड़े मंजीरे बजाते हुए आगे बढ़ रहे थे । मंदिर परिसर में अबीर और गुलाल की जमकर वर्षा हुई , फूलों की होली खेली गई और झांकियों पर पुष्पवर्षा की गई । इस शोभायात्रा में अंकित वार्ष्णेय , कन्हैया वार्ष्णेय , रजत यादव , शिवम् डिश , दीपेश वार्ष्णेय , तनुज गुप्ता , अतुल , रहा यादव , सौरभ भटनागर , संजय वार्ष्णेय , रिंकी , दीपाली , भानु , प्रिंसी , शिल्पी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे । इसी क्रम में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से भी एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई , जिसमें 10 झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं । मंदिर को विशेष लाइटिंग और फूलों से सजाया गया , वहीं श्रद्धालुओं द्वारा करीब 3,500 किलो गुलाल उड़ाया गया ,जिससे समूचा

वातावरण भक्तिमय हो गया ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!