पंचायत समिति लूणी की मॉडल ग्राम पंचायत धींगाणा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर डॉक्टर धीरज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया।सरपंच बीरबल राम बिश्नोई ने बताया कि सिंह ने ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जांच की। सिंह ने मॉडल तलाब घाट निर्माण कार्य, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चिन्हित मॉडल ग्राम पंचायत में घर घर कचरा संग्रहण, लीचपिट, प्लास्टिक संग्रहण केंद्र, सार्वजनिक शौचालय और नाडेपस्वच्छता संबंधी कार्य का अवलोकन किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित समस्त अधिकारियों ने ग्राम पंचायत की साफ सफाई एवं हरित पंचायत संबंधी कार्यों, निर्माण कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। ग्राम पंचायत की विजिटर बुक में टिप्पणी अंकित करते हुए लिखा की *”धींगाणा ग्राम पंचायत में स्थानीय स्वशासन का बहुत प्रभावशाली और उत्कृष्ट उदाहरण देखा जा सकता है। मॉडल पंचायत के इस जुड़ाव को अन्यत्र भी लागू किया जा सकता है। ग्राम पंचायत टीम को उनके समर्पित कार्यों के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।”* निरीक्षण के समय अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार, एसबीएम जिला समन्वयक सोहन लाल चौधरी, विकास अधिकारी लूणी कंवर लाल सोनी, सहायक अभियंता योगेश माथुर, वरिष्ठ लेखाधिकारी पूंजाराम, एसबीएम खंड समन्वयक नरपत सिंह साथ में मौजूद रहे ।