A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेजोधपुर राजस्थान

सीएचसी पर पब्लिक हेल्थ यूनिट बनेगी: मंत्री पटेल ने किया शिलान्यास, जांच में मिलेगी सुविधा

ग्रामीणों ने धवा में ट्रोमा सेंटर खोलने की मांग की

धवा। क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए जिला अस्पताल की तरह ब्लॉक स्तर पर भी अब जांच की सुविधाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत कस्बे की सीएचसी पर हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) बनाई जाएगी। इनका शिलान्यास रविवार को संसदीय कार्य विधि न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने किया।
इस दौरान आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वैश्विक बीमारियों के रोकधाम एवं नियंत्रण हेतु प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट,ब्यूरो पब्लिक हेल्थ लेब्रोटरी एवं हेल्थ मेनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम यूनिट का निर्माण करने की योजना के तहत धवा के समुदाहिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस लेबोरेट्री का शिलान्यास किया गया है। मंत्री पटेल ने कहा कि अब एक ही जगह पर सभी तरह की स्वास्थ्य जांच होगी। मंत्री पटेल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए बरसाती जल संग्रहण,स्वस्छ ओर शुद्ध भोजन एवं उत्तम स्वास्थ्य लाभ के बारे में जनता को सम्बोधित किया।
इस दौरान संयुक्त निदेशक जॉन जोधपुर डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय लेबोरेटरी के निर्माण बाद यहाँ वैश्विक बीमारियों और मौसमी बीमारियों की जाँच की सुविधा मिलेगी। प्रथम तल पर वार रूम ओर बैठक हॉल का निर्माण होगा जिसके द्वारा कोरोना, आईं फ्लू जैसी बीमारी के समय जैसी तुंरत सहायता मिल सकेगी। सीएससी केंद्र में आयोजित शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों के कैबिनेट मंत्री पटेल के समक्ष धवा में एक ट्रोमा सेंटर खोलने की मांग की। इस पर कैबिनेट मंत्री ने जल्द इस मांग को पूरी करने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीणों ने मंत्री पटेल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ प्रताप सिंह राठौड़, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी धवा डॉ मोहनदान देथा,धवा सीएससी केंद्र प्रभारी डॉ नवीन विश्नोई, प्रधान गोविंद राम भील, अतिरिक्त विकास अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी,धवा सरपंच सरोज दमामी, श्रवण पटेल, मदनलाल पटेल, गणपत पटेल,मोहन पटेल, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित , नरेश बडला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!