A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजोधपुर ताज़ा खबरराजस्थान

राइफल शूटिंग में रवि ओझा का शानदार प्रदर्शन

लूणी क्षेत्र के सालावास गांव रवि ओझा का शानदार प्रदर्शन किया है। ओझा पुणे में रहकर की तैयारी कर रहे हैं। एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल राजस्थान के खाते में रवि ओझा जीता नेशनल टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल के साथ सिल्वर मेडल भी जीता इस बार राइफल शूटिंग में एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतकर टीम इंडिया ट्रायल्स में अपनी जगह बनाई इस दौरान रवि हो जाने राजस्थान टीम को लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई पुणे शहर में आयोजित 5 नेशनल पैराशूट चैंपियनशिप बालेवाडी स्टेडियम में आयोजित हुई 11से 16तारिक उसमें ओझा का शानदार प्रदर्शन रहा ओझा ने किया शानदार प्रदर्शन 5 नेशनल पैरा राइफल चैंपियन मैं जोधपुर के रवी ओझा जीता गोल्ड मेडल जीता व सिल्वर मेडल राजस्थान टीम का नेतृत्व करते हुए जीता गोल्ड मेडल सबसे ज्यादा स्कोर प्राप्त करके टॉप पर रहे। हाल ही में पुणे में में आयोजित छत्रपति शिवाजी बालेवाडी शूटिंग रेंज 5 नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में चैंपियनशिप 2024 में 11 तारिख से 16 तारीख तक चल रहे टूर्नामेंट में भाग लिया इस दौरान रवि ओझा का शानदार प्रदर्शन रहा।
10 मीटर एयर राइफल में 609 स्कोर इस दौरान 50 मी 584 स्कोर लाकर टॉप 04 में जगह बनाई रवि ओझा पुणे में रहकर अंजलि भागवत शूटिंग अकादमी ओलंपिक प्लेयर अंजली भागवत वह रश्मि त्रिवेदी की देखरेख में प्रतिदिन 8 घंटे से अधिक प्रैक्टिस करते हैं।
रवि ओझा के कोच अंजलि भागवत ने व कोंच रश्मि त्रिवेदी बताया की रवी ओझा लगातार मेहनत कर रहे हैं। रवी ओझा के कोच बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी रवि ओझा ने हिम्मत नहीं हारी राइफल ना होने के बावजूद लगातार वह तैयारी कर रहे हैं आने वाले समय में बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
रवि ओझा वह प्रदर्शन से हमें काफी खुशी है आगे प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी करेंगे और आने वाले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे और देश के लिए मेडल लायेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!