
⚡प्रेक्षक की उपस्थिति में हुई नामांकन पत्रों की संवीक्षा⚡
—
सतना 5 अप्रैल 2024 /लोकसभा निर्वाचन-2024 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार सतना संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर श्री अनुराग वर्मा द्वारा शुक्रवार को अपने कक्ष में प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा का कार्य किया गया।
- रिटर्निंग ऑफीसर ने बकायदे उद्घोषणा कर नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की। इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ एस कुमार भी मौजूद रprpreहे।