कटनी: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ़ श्री के.पी सिंह के मार्गदर्शन में धामा प्रभारी रीतेश शर्मा के नेतृत्व में विजयराघवगढ़ पुलिस टीम के द्वारा मासूम अबोध बालक की निर्मम हत्यारे को किया गिरफ्तार, दरिंदे पर की गई धारा 302, 201 भादवि के तहत कार्यवाही।
विवरण दिनांक 10/04/2024 की दरम्यानी रात प्राम परसवारा (खैरहाई) निवासी नरेश बर्मन ने अपने लड़के अंशू बर्मन उम्र 04 वर्ष के समय करीब 04:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट लेख कराने पर अपराध धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर टीम बनाकर दिनांक 10, 11/04/2024 की दरम्यानी रात से लगातार गुमशुदा बालक अंशू बर्मन की तलास पर जुटी रही। दिनांक 11/04/2024 को सुबह बालक अंशू बर्मन का शव मृत अवस्था में प्लास्टिक की पन्त्री में बंद थाना कैमोर क्षेत्र के ग्राम हरैया (गाजर) मुख्य मार्ग मुन्नीलाल कोल के खेत में रोड किनारे पाया गया।, मौके का घटना स्थल थाना कैमोर का होने से तत्काल थाना कैमीर की पुलिस को मौके पर बुलाया जाकर देहाती मंर्ग इंटीमेशन लेख कराया गया। मौके पर शव को पन्नी से बाहर निकलवाकर शिनाख्तगी कार्यवाही की गई। मृतक शव अंशू बर्मन उम्र 04 वर्ष का होना पाया गया।
विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा लगातार, हिकमतअमली से संदेही की तलास पर जुट गई। दिनांक 12/04/2024 को घटना स्थल से मिले भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिरों से मिली जानकारी अनुसार प्रकरण के प्रार्थी नरेश बर्मन के पारिवारिक पृष्टभूमि की जानकारी से ज्ञात हुआ कि नरेश बर्मन की पत्नी एवं संदेही ओमप्रकाश गीतम से पिछले दो माह से बिवाद चल रहा था, संभवतः उक्त वारदात ओमप्रकाश गौतम की हो सकती थी। इसी संदेह पर ओमप्रकाश गौतम को अभिरक्षा में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर मेमोरेण्डम में बताया कि दिनांक 10/04/2024 के 04:00 बजे अंशू आरोपी ओमप्रकाश की दुकान आया और बोला कि माजा दे. दो, तब आरोपी ने अंशू को दुकान के पीछे तरफ जहां फ्रिज रखा था वहा आने को बोला। अंशू वहां आया और फ्रिज को खोलने लगा, तब आरोपी ने गुस्से में आकर अंशू के मुंह में हांथ का मुक्का मुक्का मार दिया और अपने गले में डाले गमछा को अंशू के गले में लपेटकर खींच दिया। जब अंशू जमीन पर गिर गया तो वहीं पर रखे साईकल में हवा भरने के पंप के हॅडल से अंशू के सिर व माधे में दो-तीन बार मारा। अंशू के खून बहने लगा और मृत्यु हो जाने पर वहीं रखी पारले जी विस्केट की बड़ी पन्नी में अंशू को भरकर गठान लगा दिया। शाम को दुकान बंद कर अंशू के शव को दो-तीन बोरियों के अंदर पन्नी सहित बंद कर थैले में भरकर अपने घर हरैया जाते समय रास्ते में शव को थैले तथा बोरियों से निकालकर पन्नी के अंदर बंद अंशू के शव को रोड किनारे फेक दिया और बोरियां तथा थैले को रास्ते में जगह-जगह फेक दिया। आरोपी ओमप्रकाश उर्फ राजा गौतम पिता जीवनलाल गौतम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हरैया थाना कैमोर को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री रितेश शर्मा, उनि योगेश मिश्रा, सउनि जय सिंह ठाकुर, जगदीश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रेम पटेल, राजकुमार शर्मा, अरविंद गर्ग, आरक्षक सतेन्द्र सायवर सेल कटनी, आरक्षक विनोद गायकवाड़, पप्पू प्रजापति, सुरेन्द्र ठाकुर आरक्षक चालक मज्जू कोल की मुख्य भूमिका रही।
गुरु पूर्णिमा पर ओशो ध्यान शिविर का आयोजन, स्वामी ध्यान भारती बोले – गुरु शिष्य के जीवन में चेतना का संचार करते हैं
13/07/2025
थाना राठ पुलिस द्वारा हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
13/07/2025
अमरोहा का ‘देशद्रोही पुल’? – स्पेस टेक्नोलॉजी से बना वर्ल्ड क्लास ब्रिज ट्रैक्टर के आगे धंसा, सवालों के घेरे में सिस्टम
13/07/2025
वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने एक ऐसा अनोखा “हरित परमाणु बम” बनाया है, जो फूटते ही 1 करोड़ बायो-सीड कैप्सूल गिराता है
13/07/2025
ऑपरेशन कालनेमि” की गूंज – उत्तराखंड में 48 घंटे के भीतर 50 से अधिक ढोंगी धरे गए, सीएम धामी का सख्त संदेश
13/07/2025
हरिद्वार में कांवड़ियों और पुलिस में टकराव – सड़क जाम करने पर लाठीचार्ज, कई घायल
13/07/2025
कोल इंडिया प्रकल्पग्रस्त शेतकऱ्यांना प्रति एकर दरवाढीला तत्वतः मान्यता.
13/07/2025
नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विकास की यात्रा का नया अध्याय शुरू – विधायक लारिया
13/07/2025
वृक्ष लगाना जितना जरूरी उनकी सुरक्षा और संरक्षण भी उतना ही जरूरी – मंत्री राकेश सिंह
13/07/2025
वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने एक ऐसा अनोखा “हरित परमाणु बम” बनाया है, जो फूटते ही 1 करोड़ बायो-सीड कैप्सूल गिराता है। ये कैप्सूल ज़मीन पर गिरकर पेड़-पौधे उगाते हैं। उनका लक्ष्य है – जलवायु परिवर्तन से लड़ना और दुनिया को फिर से हरा-भरा बनाना।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!