रिपोर्ट – उत्तम कुमार शर्मा, रामगढ़
रामगढ़ | भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर ब्राउन शुगर और गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 18.86 ग्राम ब्राउन शुगर व 341 ग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 हजार रुपये नकद, अपाची मोटरसाईकिल जेएच 01 डीजी 5568, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू, तीन मोबाईल, 9 एटीएम व वीजा कार्ड, दो गाड़ी का ऑनर कार्ड और एक कार भी जब्त किया है। शनिवार को भुरकुंडा ओपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए पतरातू एसडीपीओ बिरेन्द्र राम ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में बिरसा चौक भुरकुंडा निवासी कुमार अभिजीत उर्फ सन्नी 29 वर्ष, घुटुवा दो नंबर गेट निवासी अकिल अंसारी 27 वर्ष और पटेलनगर भुरकुंडा निवासी प्रिन्स कुमार 19 वर्ष शामिल है। एसडीपीओ बिरेन्द्र राम ने बताया कि रामगढ़ एसपी डॉ. बिमल कुमार को भुरकुंडा के बिरसा चौक में मादक पदार्थों के खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने एसडीपीओ पतरातू बिरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। टीम ने बिरसा चौक, मतकमा चौक और पटेलनगर में छापामारी करते हुए अवैध ब्राउन शुगर और अवैध गांजा बरामद किया। साथ ही खरीद-बिक्री करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही धंधे में शामिल अन्य की भी गिरफ्तारी को ले छापामारी जारी है। बताया गया कि अभिजीत उर्फ सन्नी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। उसपर गुमला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। प्रेस कांफ्रेंस में पतरातू एसडीपीओ बिरेंद्र कुमार राम, पतरातू इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, एअसाई अविनाश कुमार शामिल थें।