[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

सिंगरौली में आधी रात को 200पुलिस बल ने नाइट कॉम्बिंग गस्त में 89 आरोपियों पर पुलिस की रही कार्यवाही 

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

श्रीमती निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा लोकसभा निर्वाचन – 2024 व जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में कराया गया औचक कॉम्बिंग गश्त।

जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा सिंगरौली

वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।।

दिनांक 12-13 — अप्रैल 2024 की मध्यरात्रि को 200 से अधिक पुलिस कर्मियों की 24 टीमों ने नाइट कॉम्बिग गश्त के दौरान गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों व गुण्डा/निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 89 आरोपियों पर कार्रवाई की है।

सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एवं श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली व अनुभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस) के नेतृत्व में 200 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो की 24 टीमें बनाकर एवं उन्हे ब्रीफ कर नाइट कॉन्बिंग गस्त की। रात भर चली इस कार्यवार्ही में लगभग 06 घण्टे में 29 गिरफ्तारी वारंटी आरोपी गिरफ्तार किए हैं। 05 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 29 निगरानी बदमाश, 20 गुण्डा बदमाश को चेक किया गया तथा 06 अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया।

*रात्रि कॉम्बिग गस्त के दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारीगणों नें पेट्रोलिंग कर प्रमुख चौक-चौराहों पर आने जाने वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान बेवजह घूमते पाये गये युवकों को पुलिस अधिकारियों ने फटकार लगाकर समझाईश दिया गया, वही परिवारजन के साथ सफर कर रहे व्यक्त्यिों को कोई दिक्कत ना हो उसका भी ध्यान रखा गया। यह कार्यवाही पूरे जिले में एक साथ की गई।*

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!