छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : अधिकारियों के साथ साफ सफाई देख आम्बेडकर जयंती में सामुचित साफ सफाई के दिये निर्देश मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर पोलिंग बूथ के लिये करे आवश्यक व्यवस्था…

निगम आयुक्त आज सुबह पहुॅचे स्टेशन पारा व गौरीनगर

 

राजनांदगांव। प्रतिदिन वार्ड भ्रमण की कडी में आज निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वार्ड नं. 12 स्टेशन पारा तथा वार्ड नं. 13 गौरीनगर क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर स्कूलों में मतदान केन्द्र देख आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिये।

स्टेशन पारा एवं गौरीनगर में साफ सफाई का जायजा लेकर हाजरी रजिस्टर की जॉच कर कहा कि बिना कारण कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित न रहे तथा निर्धारित समय तक साफ सफाई करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि गलियों व सडकों की नियमित सफाई कर कचरा उठावे, अपने घरों के आस पास साफ सुथरा रखने घर में ही कचरा पृथककरण कर कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी में डालने लोगों को समझाईस देवे, साथ ही पद यात्री मार्ग स्टेशनपारा रोड में प्रतिदिन समुचित साफ सफाई रखे। इसके अलावा आम्बेडकर मूर्ति व सामुदायिक भवन के आस पास साफ सफाई कर चुना लाईन डालने के निर्देश दिये।

निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान उन्हांेने अधोसंरचना मद अंतर्गत स्टेशन पारा शिक्षक नगर में चल रहे रमा बाई परिसर में आम्बेडकर सामुदायिक भवन निर्माण एवं नूरी मस्जिद गली गौरी नगर में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड व नाली निर्माण का जायजा लेकर कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने गौरी नगर स्कूल एवं बापू प्राथमिक शाला स्टेशन पारा मंे मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर शौचालय की साफ सफाई व पानी की व्यवस्था करने, पोलिंग बूथ के लिये आवश्यक व्यवस्था करने तथा केन्द्र क्रं. लिखाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को दिये। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में पद यात्रियों के आने एवं आम्बेडकर जयंती को ध्यान में रखते हुये स्टेशन पारा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।

 

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू व श्री डागेश्वर कर्ष, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी श्री पवन कुर्रे, सहायक उद्यान प्रभारी श्री दिलीप गिरी, प्र.पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!