A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़धार्मिकमहासमुंद

स्लग:-काली पुत्र काली शरण जी जाने हैप्पी बाबा का पूरा सच*

स्लग:-काली पुत्र काली शरण जी जाने हैप्पी बाबा का पूरा सच*

*लोकेशन:-महासमुंद*

*संवाददाता-: तिलक राम पटेल

*मोबाइल नंबर:-6260433270*

 

 

 

*स्लग:-काली पुत्र काली शरण जी जाने हैप्पी बाबा का पूरा सच*

 

 

एंकर:- इन दिनों बाबाओ द्वारा भूत, भविष्य और वर्तमान बताने का दौर जारी है। भक्तों की अर्जी लगते बाबा के दरबार में पहुंचने पर भविष्य बताने वाले मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार उर्फ पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कौन नहीं जानता, ठीक वैसे ही छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के झलप छिलपावन के हैप्पी बाबा भी भक्तों की अर्जी लगते हैं उनके दरबार पहुंचकर समस्या को तुरंत भूत, भविष्य और वर्तमान के साथ-साथ समस्याओं का समाधान भी बता देते हैं। अगर कोई अजनबी आपके परिवार की पूरी हिस्ट्री बता दे तब आप, क्या यकीन करेंगे? आपका जवाब होगा नहीं, लेकिन हैप्पी बाबा के दरबार में अर्जी लगते ही पूरे परिवार की हिस्ट्री बता देते हैं है ना चौंकाने वाली बात! खास बात यह है कि दरबार इनका पूर्णता निशुल्क रहता है

 

हैप्पी बाबा के दिव्य दरबार में अन्य प्रदेश से भी अर्जी लगाने पहुंच रहे लोग आपको बता दे प्रत्येक मंगलवार को उनके दरबार लगता है उनके दरबार पहुंचते ही बताते हैं भूत, भविष्य और वर्तमान हैप्पी बाबा के ऊपर मां काली का है आशीर्वाद

ऐसा उनका कहना है

 

इन दिनों चारों दिशाओं में चमत्कार का शोर सुनाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के झलप, छिलपावन के रहने वाले हैप्पी बाबा काली पुत्र काली शरण के नाम से उन्हें जाना जाता है उनके दरबार में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा सहित दूर-दूर से लोगों की भीड़ उनके दरबार में अर्जी लगाने पहुंच रही है।

 

जान लेते हैं मन की बात

 

निसंतान व्यापार से संबंधित तंत्र विद्या से ग्रसित लोग पहुंच रहे हैं हैप्पी बाबा के दरबार पर

 

क्या है सच्चाई किस तरह से वे लोगों की समस्या को हल करते हैं

 

*बाइट-01- काली शरण हैप्पी बाबा*

 

*बाइट-02-पूजा अग्रवाल बलांगीर उड़ीसा, पीड़ित श्रद्धालु*

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!