जुमा की नमाज को लेकर पुलिस ने निकाला मार्च
नगर और ग्रामीण क्षेत्र में जुमा की नमाज शांतिपूर्वक मस्जिदोंमें अदा की गई। इस दौरान मुल्क और कौम की खुशहालीऔर अमन के लिए दुआएं मांगी गई। संभल प्रकरण के बादसे पुलिस-प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। जुमा कीनमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन बेहद सतर्क था। नगर कीकुरैशियान जामा मस्जिद, छिपयान जामा मस्जिद, पठानवाली जामा मस्जिद के निकट भारी पुलिस बल तैनात कियागया था। एसपी अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षकविवेक शर्मा समेत भारी पुलिस बल गश्त करता रहा। जुमे कीनमाज में लोगों ने अमन खुशहाली की दुआएं मांगी। अल्लाहकी रजा के लिए पढ़े नमाज। ठाकुरद्वारा। नगर की मस्जिद रफीकुल उलूम में तकरीर करतेहुए कारी अब्दुल मुईद ने कहा कि अल्लाह की राजा अऔरअपने फर्ज को पूरा करने के लिए पांचों वक्त की नमाज पढ़नीचाहिए। मुस्लिम समुदाय के अधिकांश लोग केवल जुमा कीनमाज में नजर आते हैं यह अच्छा नहीं है। हम सभी को दीनके रास्ते पर चलकर पाबंदी से पांचों वक्त की नमाज पढ़नी चाहिए।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद