यात्री प्रतीक्षालय जब बनाया गया तो इसे खोलना चाहिए इसमें ताला लगाकर रखना उचित नहीं हे अगर यह रात्रि में आवारा तत्व का जमावड़ा रहता हे तो रात्रीकालीन में एक गार्ड कि व्यवस्था नगर पालिका को करनी चाहिए यात्री प्रतीक्षालय यात्री कि सुविधा के लिए बना है इस पर नपाध्यक्ष सारणी को ध्यान देना चाहिए
रिषी डोंगरे निवासी पाथाखेड़ा
जब भी पाथाखेड़ा बस स्टैंड आओ यह ताला ही लगा रहता हे नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नहीं
रमेश नागले
तीन चार साल हो गये बस स्टैंड को बने जब भी जाओ यह ताला ही लगा रहता हे इस प्रकार ताला लगाकर रखना ठीक नहीं हे