A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

पाथाखेड़ा बस स्टैंड में लगा रहता है ताला यात्री होते हे परेशान नगर पालिका का ध्यान नहीं

सारणी नगर पालिका के वार्ड १८ में बना पाथाखेड़ा बस स्टेंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय  पर लगा रहता हे ताला जबसे बना यात्री प्रतीक्षालय तबसे यहां ताला लगा रहता हे यात्री होते हे परेशान खासकर महिलाएं होती हे परेशान नगर पालिका ने यह एक सफाई कर्मी भी लगा रखा हे जो रोज सफाई कर बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय पर लगा देता हे ताला जब प्रतिक्षालय खोलना ही नहीं था तो उसे लाखों रुपए खर्च कर बनाया क्यों ओर जब ताला ही लगाना था तो उसकी रोज सफाई क्यों कर रहे इस तरह सरकार के पैसे का दुरूपयोग सारणी नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है इस ओर जनप्रतिनिधि का भी कोई ध्यान नहीं शाम होते ही यहां आवारा तत्व का लगा रहता हे जमावड़ा लाखों रुपए खर्च कर सुसज्जित बिजली पंखे नल तक इसमें लगाए गये मगर अफसोस इसे खोला नहीं जा रहा यात्रियों को यहां वहां बेठकर बस का इन्तजार करना पड़ता हे जिसे लेकर सी एम् हेल्पलाइन में भी शिकायत कि गयी हे इस विषय  में वर्जन  के लिए हमने सारणी नगर पालिका के सी एम् ओ साहब सी के मेश्राम को दो बार फोन किया एक बार उन ने फोन  कांट दिया दुसरी बार लगाने पर उनका मोबाइल आऊट आफ कवरेज आ रहा था वहीं नेता प्रतिपक्ष  पिंटिश नागले को दो बार फोन किया उन ने दोनों बार फोन काट दिया जानकारी के लिए हमने शहर के कुछ गणमान्य नागरिक ओर यात्रियों से उनकी राय ली तो उनका कहना था

 

 

अजय सोनी

आम आदमी पार्टी प्रदेश सचिव

यात्री प्रतीक्षालय जब बनाया गया तो इसे खोलना चाहिए इसमें ताला लगाकर रखना उचित नहीं हे अगर यह रात्रि में आवारा तत्व का जमावड़ा रहता हे तो रात्रीकालीन में एक गार्ड कि व्यवस्था नगर पालिका को करनी चाहिए यात्री प्रतीक्षालय यात्री कि सुविधा के लिए बना है इस पर नपाध्यक्ष सारणी को ध्यान देना चाहिए

रिषी डोंगरे निवासी पाथाखेड़ा

जब भी पाथाखेड़ा बस स्टैंड आओ यह ताला ही लगा रहता हे नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नहीं

रमेश नागले

तीन चार साल हो गये बस स्टैंड को बने जब भी जाओ यह ताला ही लगा रहता हे इस प्रकार ताला लगाकर रखना ठीक नहीं हे

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!