रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की हलचल तेज हो गई है। प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार दोनों चुनावों को एक साथ कराने की योजना बना रही है। वहीं, चुनावी तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि चुनाव प्रक्रिया कब शुरू होगी।
शीतकालीन सत्र के बाद आचार संहिता लागू होने के आसार
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रस्तावित है। संभावना जताई जा रही है कि सत्र समाप्त होते ही चुनाव आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।